प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को विवाह पंचमी का शुभ अवसर मनाया जाता है। विवाह पंचमी की तिथि के दिन ही भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था। विवाह पंचमी का यह पर्व राम मंदिरों में बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है और अयोध्या में तो इस दिन की ख़ास ही छटा रहती है। इस दिन श्री राम और सीता माता के विवाह का जश्न मनाया जाता है। परन्तु महत्वपूर्ण बात यह है कि इस शुभ दिन विवाह संपन्न नहीं किये जाते हैं। चलिए जानते हैं विवाह पंचमी की तिथि, महत्व और इस दिन विवाह ना कराए जाने के पीछा का कारण।
The auspicious occasion of Vivah Panchami is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Margashirsha month. The marriage of Lord Shri Ram and Mother Sita took place on the day of Vivah Panchami. This festival of Vivah Panchami is celebrated with great pomp in Ram temples and in Ayodhya there is a special shade of this day. The marriage of Shri Ram and Sita Mata is celebrated on this day. But the important thing is that marriages are not performed on this auspicious day. Let us know the date, importance of Vivah Panchami and the reason behind the pursuit of not getting married on this day.
#Vivahpanchami2022 #Shadikareyanahi